अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 तारीख को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसको लेकर देश में उत्साह है. हालांकि, निमंत्रण को लेकर सियासी गलियारों में घमासान भी मचा हुआ है. इसको लेकर यूपी के कानपुर पहुंचे मशहूर रेसलर द ग्रेट खली ने प्रतिक्रिया दी है.
मशहूर रेसलर खली ने कहा, जो लोग 22 तारीख को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं, उन्हें जाना चाहिए. जो अभी नहीं जा रहे, उन्हें बाद में जाना चाहिए. मैं भी 22 तारीख को अयोध्या नहीं जा पा रहा हूं. मगर बाद में जाऊंगा.
रेसलर खली शनिवार को कानपुर में प्रसिद्ध रामलीला मंदिर से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निकाली गई विशाल शोभायात्रा में मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कानपुर में इस रथ यात्रा में शामिल होकर बहुत अच्छा लग रहा है.
बता दें कि कानपुर में निकाली गई रथ यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. भाजपा के विधायक भी इसमें पहुंचे. यह रथ यात्रा रावतपुर के रामलाल मंदिर से कल्याणपुर के कई इलाकों में पहुंची. इस दौरान रेसलर खली की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे.
बताते चलें कि अयोध्या में सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानि 22 जनवरी को देश के विभिन्न जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कई संगठनों, संस्थाओं और कंपनियों ने इस दिन को विशेष बनाने के लिए स्पेशल इंतजाम किए हैं.
इसी लिस्ट में अब भारत की शीर्ष मल्टीप्लेक्स कंपनी, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने भी अहम घोषणा करते हुए कहा है कि वह 22 जनवरी को देशभर में अपनी सिनेमा स्क्रीन्स पर 'आजतक' के जरिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान ऐतिहासिक राम मंदिर के उद्घाटन की लाइव स्क्रीनिंग करेगा.