scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: बिना नंबर की Thar, पार्षद का स्टीकर... यमुना एक्सप्रेसवे पर टोलकर्मियों से मारपीट का Video

यमुना एक्सप्रेसवे के दनकौर टोल प्लाजा पर थार सवार दबंगों ने टोलकर्मी के साथ मारपीट की. पहले बूम बैरियर तोड़ा और फिर विरोध करने पर डंडे से हमला किया. पुलिस ने थार को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना के बाद से टोलकर्मियों में गुस्से का माहौल है.

Advertisement
X
बदमाशों ने टोलकर्मी को पीटा
बदमाशों ने टोलकर्मी को पीटा

यमुना एक्सप्रेसवे के दनकौर इलाके में दबंगों की दबंगई का एक और मामला सामने आया है, जहां थार कार में सवार कुछ लोगों ने टोलकर्मी के साथ मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें थार सवारों को टोल बूथ पर घुसकर टोलकर्मी पर हमला करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर टोल प्लाजा की रैंप पर थार सवार दबंगों ने पहले बूम बैरियर को तोड़ा. जब टोलकर्मियों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने डंडे से हमला कर दिया. टोलकर्मी ने टोल बूथ में घुसकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.

थार सवार बदमाशों ने टोलकर्मी को पीटा 

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार सफेद रंग की थार टोल प्लाज पर लगा बूम बैरियर तोड़ा. पहले थार से दो युवक उतरे और उन्होंने टोलकर्मी को कुछ कहा. इसके बाद उन्होंने थार से बेस बॉल का बैट निकाला और टोलकर्मी को पीटाना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर अन्य लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन बदमाश टोलकर्मी को पीटते रहे. जब युवक ने कैबिन में घुसकर किसी तरह से खुद को बचाया तो बदमाशों ने तोड़फोड़ भी शुरू कर दी, बदमाशों की संख्या पांच थी. 

Advertisement

इस मामले पर एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि टोलकर्मी पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं. इस मामले में आरोपियों की महिंद्रा थार (यूपी 16 डीयू 8194) को कब्जे में ले लिया गया है, जो दनकौर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी अभिषेक नागर के नाम पर दर्ज है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की 

ग्रेटर नोएडा में टोल कर्मियों पर बढ़ती दबंगई की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है. पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बता दें, थार पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था और गाड़ी की नंबर प्लेट भी गायब थी, जिससे इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.

Live TV

Advertisement
Advertisement