scorecardresearch
 

जमीयत चीफ मदनी के साथ शास्त्रार्थ के लिए समर्थकों संग मुजफ्फर नगर से देवबंद कूच करेंगे यशवीर महाराज

मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम के ब्रह्मचारी स्वामी यशवीरजी महाराज ने रविवार को नगर के तुलसी पार्क में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने सनातन धर्म से जुड़े लोगों से आग्रह किया की वह 28 फरवरी को देवबंद दारुल उलूम के लिए शांति पूर्वक प्रस्थान करें.

Advertisement
X
प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते यशवीर महाराज.
प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते यशवीर महाराज.

दिल्ली के रामलीला मैदान में कुछ दिन पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मदनी ने सनातन धर्म पर बयान दिया था, जिससे नाराज होकर मुजफ्फरनगर के स्वामी यशवीरजी महाराज ने सनातन धर्म से जुड़े लोगों के साथ अरशद मदनी से शास्त्रार्थ के लिए देवबंद कूच करने का ऐलान किया है. वह अपने समर्थकों के साथ 28 फरवरी को देवबंद जाएंगे.

Advertisement

बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम के ब्रह्मचारी स्वामी यशवीरजी महाराज ने रविवार को नगर के तुलसी पार्क में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने सनातन धर्म से जुड़े लोगों से आग्रह किया की वह 28 फरवरी को देवबंद दारुल उलूम के लिए शांति पूर्वक प्रस्थान करें. 

यशवीरजी महाराज ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी ने पिछले दिनों दिल्ली के रामलीला मैदान से भाषण देकर सनातन धर्म को ठेस पहुंचाने का काम किया है. इसलिए अरशद मदनी से शास्त्रार्थ करने के लिए 28 फरवरी को नगर के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से सभी हिंदू समाज के लोग इकट्ठा होकर दारुल उलूम देवबंद के लिए प्रस्थान करेंगे. जिसके बाद शांतिपूर्वक तरीके से देवबंद पहुंचकर कई बिंदुओं पर अरशद मदनी से शास्त्रार्थ करने के बाद सभी सनातन धर्म के लोग देवबंद से शांतिपूर्वक मुजफ्फरनगर पहुंचने का काम करेंगे.

Advertisement


मदनी से शास्त्रार्थ करने के विषय

1. यदि ओम और अल्लाह एक है तो क्या आप उनको स्वीकार करते हैं?

2. क्या आप मानते हैं कि आपके पूर्वज मनु महाराज थे?

3. आपने कहा मनु अल्लाह की इबादत करते थे किस ग्रंथ में लिखा है?

4. क्या आपने वेदों में अल्लाह के विषय में पड़ा है?

5. इस्लाम मजहब की उत्पत्ति अरब में हुई है भारत में स्पष्ट करें?

6. क्या 1400 साल पहले भी कहीं इस्लाम मजहब का वर्णन मिलता है?

7. इस्लाम मजहब की आयु कितनी है?

8. क्या विश्व में इस्लाम मजहब का प्रचार प्रसार तलवार के बल पर नहीं किया गया?

9. क्या देश का बंटवारा मजहब के नाम पर नहीं हुआ?

Advertisement
Advertisement