scorecardresearch
 

नेपाल बस एक्सीडेंट को लेकर यूपी सरकार एक्टिव, SDM महाराजगंज को घटनास्थल भेजा, ADM राहत कार्यों पर रखेंगे नजर

Nepal Bus Accident: नेपाल में एक भारतीय बस नदी में गिर गई, जिसके चलते 14 यात्रियों की मौत हो गई. बस उत्तर प्रदेश की थी. वहीं, बस ड्राइवर और कंडक्टर गोरखपुर के रहने वाले थे. मामले में यूपी सरकार एक्टिव हो गई है.

Advertisement
X
नेपाल बस हादसा
नेपाल बस हादसा

नेपाल के तनहुं जिले के आबुखैरेनी इलाके में यूपी नंबर की एक यात्री बस मार्स्यांगदी नदी में गिर गई. जिसमें 14 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए. ये बस गोरखपुर जिले में रजिस्टर्ड है. घटना की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार एक्टिव हो गई है. सरकार ने नेपाल में घटनास्थल पर अपने एक एसडीएम को भेजा है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूपी सरकार ने राहत कार्य के समन्वय के लिए एक एडीएम को भी नियुक्त किया है. साथ ही हालात का जायजा लेने के लिए एसडीएम को रवाना किया है. नेपाल के स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया था. 

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने एक बयान में कहा- मीडिया रिपोर्टों और विदेश मंत्रालय नेपाल डिवीजन से पुष्टि के अनुसार, आज सुबह लगभग 11:30 बजे, बस संख्या यूपी 53 एफडी 7623, जिसमें महाराष्ट्र के लगभग 40 यात्री सवार थे, तनहुं जिले के आबुखैरेनी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में चालक और एक कंडक्टर भी शामिल था. 

ये बस आबुखैरेनी क्षेत्र में लगभग 150 मीटर नीचे मार्स्यांगदी नदी में गिरी है. सूचना मिलते ही नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल सेना द्वारा खोज और बचाव अभियान चलाया गया. अब यूपी सरकार ने एसडीएम महाराजगंज को घटनास्थल पर भेजा है. विदेश मंत्रालय स्थानीय अधिकारियों के साथ खोज और बचाव अभियान का समन्वय कर रहा है. 

Advertisement

यूपी के राहत आयुक्त ने यह भी कहा कि नेपाल से सटे महाराजगंज के एडीएम बचाव प्रयासों का समन्वय करेंगे. बस गोरखपुर से पोखरा गई थी फिर वहां से काठमांडू जा रही थी. तभी आइना पहाड़ा में राजमार्ग से नीचे उतर गई और नदी में गिर गई. नदी में पानी का बहाव काफी तेज था. 

बताया जा रहा है कि नदी में गिरी बस में 40 लोग सवार थे. 14 की मौत हुई है. सभी यात्री महाराष्ट्र के थे. खाली ड्राइवर और कंडक्टर गोरखपुर के निवासी थे. केसरवानी परिवहन के मालिक विष्णु केसरवानी ने ये जानकारी दी है. ये बस उन्हीं की कंपनी की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement