scorecardresearch
 

UP: योगी सरकार के मंत्री का मोबाइल ट्रेन में हो गया चोरी, बरेली से लखनऊ जाते समय हुई घटना

उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार का मोबाइल ट्रेन यात्रा के दौरान चोरी हो गया. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना पंजाब मेल में सफर के दौरान हुई. सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई की और लखनऊ तक सभी स्टेशनों को सतर्क कर दिया. शाहजहांपुर और लखनऊ के बीच पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

Advertisement
X
ट्रेन में चोरी हो गया मंत्री का मोबाइल. (Representational image)
ट्रेन में चोरी हो गया मंत्री का मोबाइल. (Representational image)

उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री का मोबाइल रेल यात्रा के दौरान चोरी हो गया. यह खबर जैसे ही अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया. जांच-पड़ताल के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया. आरोपी की तलाशी के दौरान तीन और मोबाइल मिले हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार बरेली से लखनऊ जा रहे थे. मंत्री ए-1 कोच में सफर कर रहे थे. मोबाइल चोरी होने की सूचना मिलते ही जीआरपी हरकत में आई और ट्रेन में ही आरोपी को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि उसके पास से मंत्री का मोबाइल S27 अल्ट्रा समेत तीन फोन बरामद हुए. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: UP" 'मुझे पुलिस के पास ले चलो...' मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर लड़के को महिला बीच सड़क पीटा, वीडियो वायरल

मंत्री का फोन चोरी होने की घटना सामने आने के बाद लखनऊ तक आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमों को जांच-पड़ताल में लगाया गया. शाहजहांपुर और लखनऊ के बीच में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जांच के दौरान आरोपी के पास मिले और मोबाइल

बताया जा रहा है कि युवक की पहचान साहिल के रूप में हुई है, जो गोजाजाली वनभूलपुरा नैनीताल रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल बरामद किए हैं, जिनमें से एक मंत्री का था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह पूरा मामला शाहजहांपुर जीआरपी थाने में दर्ज हुआ है. थाने में केस दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement