scorecardresearch
 

यूपी में कल पेश होगा 7 लाख करोड़ का बजट, जानिए इस बार क्या रहेगा खास

यूपी में कल वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सुबह 11 बजे संयुक्त सत्र में बजट पेश करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार करीब 7 लाख करोड़ रुपये का बजट हो सकता है. बजट पेश होने के बाद सदन में राज्यपाल अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

Advertisement
X
22 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा बजट (फाइल फोटो)
22 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा बजट (फाइल फोटो)

यूपी सरकार 22 फरवरी यानी कल वर्ष 2022-23 के लिए अपना ऐतिहासिक बजट पेश करेगी. अनुमान है कि इस बार यह बजट करीब 7 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को पेश किए जाने वाले 2023-24 के बजट प्रस्तावों में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ऐलान होंगे.

Advertisement

2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में महिला, युवा सशक्तीकरण, किसानों के साथ-साथ नई अवस्थापना और विकास परियोजनाओं पर जोर रहेगा. इसमें बुनियादी ढांचे, रोजगार सृजन और कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान देने के साथ बजट में खर्च के हिसाब से बड़ी छलांग लगाने की तैयारी है.

वित्त विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि बजट में कुछ नई योजनाओं की घोषणा की जा सकती हैं. केंद्र की योजनाओं पर बजट बढ़ाया जा सकता है.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बुधवार सुबह 11 बजे संयुक्त सत्र में बजट पेश करेंगे. बजट पेश होने के बाद सदन में राज्यपाल अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

बजट का आंकड़ा पिछले साल के 6.48 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है. इसमें 33,769 करोड़ रुपये का पूरक बजट भी शामिल है. हालांकि बजट में किसी नए टैक्स की घोषणा का कोई प्रस्ताव नहीं है.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ऐलान किया था कि यूपी अगले चार साल में एक ट्रिलियन डॉलर के साथ देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट होगा जो पूरी तरह से कागज रहित होगा और वित्त मंत्री स्क्रीन से पढ़कर बजट पेश करेंगे.

Advertisement
Advertisement