scorecardresearch
 

अपर्णा यादव ने यूपी महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद पर नहीं किया जॉइन, मनाने के लिए घर पहुंचे योगी के मंत्री?

बताया जा रहा है कि मंत्री दयाशंकर सिंह और अपर्णा यादव के बीच तकरीबन 45 मिनट बातचीत हुई. इस दौरान अपर्णा को मिले पद के संदर्भ में और उनके ऑफिस जॉइन करने के संबंध में चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, दयाशंकर ने अपर्णा यादव की बात शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने की बात कही है.  

Advertisement
X
Aparna Yadav
Aparna Yadav

अपर्णा यादव को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. लेकिन अभी तक उन्होंने इस पद पर जॉइन नहीं किया है. कहा जा रहा है कि अपर्णा इस पद से खुश नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है. इस बीच खबर है कि योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह अपर्णा यादव से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. दोनों के बीच इस मुद्दे पर लंबी बातचीत हुई है. 

Advertisement

मालूम हो कि अपर्णा यादव सपा संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की बहू हैं. बीते दिनों उन्हें यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया लेकिन अभी तक उन्होंने ऑफिस जॉइन नहीं किया है. उधर, महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान और आयोग के 25 सदस्यों ने ऑफिस जॉइन कर लिया है. जबकि, दूसरी उपाध्यक्ष चारू चौधरी पहले ही पद जॉइन कर चुकी हैं. 

बताया जा रहा है कि दयाशंकर सिंह और अपर्णा यादव के बीच तकरीबन 45 मिनट बातचीत हुई. इस दौरान अपर्णा को मिले पद के संदर्भ में और उनके ऑफिस जॉइन करने के संबंध में चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, दयाशंकर ने अपर्णा यादव की बात शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने की बात कही है.  

बता दें कि अपर्णा यादव जनवरी 2022 में बीजेपी में शामिल हुई थीं और ढाई साल बाद उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपर्णा को यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाए जाने की अधिसूचना 3 सितंबर की शाम जारी हुई थी. तबसे लेकर अबतक अपर्णा की ओर से कोई भी फॉर्मेलिटी पूरी नहीं की गई. वहीं, अपर्णा यादव के स्वागत में महिला आयोग के बाहर स्वागत पोस्टर लगे हुए हैं, लेकिन लखनऊ में रहने के बावजूद भी उन्होंने अभी तक ऑफिस जॉइन नहीं किया है. अपर्णा ने इसको लेकर कोई बयान भी नहीं दिया है. 

Advertisement

अधिसूचना के अनुसार, राज्यपाल आनंदबेन पटेल ने आगरा की बबीता चौहान को यूपी महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया है. अपर्णा यादव के साथ गोरखपुर की चारू चौधरी को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा आयोग में 25 सदस्य हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement