उत्तर प्रदेश के मऊ में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. मृतक युवक का नाम शुभम मौर्य बताया जा रहा है, जिसकी उम्र लगभग 24 साल थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. एसपी महेश सिंह अत्री ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है. मृतक युवक दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर उसरी खुर्द गांव का रहने वाला था. गांव में वह वेल्डिंग करने का काम करता था.
युवक की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने बताया कि मजदूरी के बकाए रुपये मांगने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उसे गोली मारी गई. लहुलूहान युवक को इलाज के लिए आजमगढ़ ले जाया जा रहा था. मगर, रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद युवक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया
पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से घटनाक्रम के बाबत पूछताछ की और स्थानीय पुलिस को गोली मरने वाले के जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए. पुलिस दावा कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.