scorecardresearch
 

'तेरे बगैर मर जाऊंगा...' I Love you बोलने पर लड़कियों ने लड़के पर बरसाईं चप्पलें

गुस्से में आग बबूला लड़कियां मनचले को लगातार थप्पड़ और चप्पलों से मार रही थी. हर थप्पड़ और हर चप्पल पर लड़का बस एक ही बात कह रहा था ''देख तेरे बगैर मैं मर जाऊंगा.'' यह सुन लड़की का गुस्सा और तेज भड़क गया और मनचले को उसने सड़क पर पटकते हुए कहा 'अब तू मर...और बोलेगा आई लव यू.'

Advertisement
X
आगरा में लड़कियों ने मनचले को पीटा (Screen Grab).
आगरा में लड़कियों ने मनचले को पीटा (Screen Grab).

उत्तर प्रदेश के आगरा में मनचले का दो लड़कियों से आई लव यू बोलना भारी पड़ गया. दोनों लड़कियों के कानों तक जैसे ही मनचले की 'आई लव यू' कहने की आवाज पहुंची तो उन दोनों ने आव देखा ना ताव और चप्पल से मनचले को पीटना शुरू कर दिया, लेकिन पिटाई लगने के बाद भी मनचला अपनी बात पर अड़ा रहा और कहता रहा 'देख तेरे बगैर मैं मर जाऊंगा.'

Advertisement

दरअसल, पॉश कॉलोनी कमला नगर में एक नामचीन मिठाई की दुकान के सामने सड़क के बीचों-बीच घटी है. इलाका कमला नगर थाने क्षेत्र में आता है. सड़क पर युवक की पिटाई को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ खड़ी हो गई.

'अब तू मर...और बोलेगा आई लव यू.'

गुस्से में आग बबूला लड़कियां मनचले को लगातार थप्पड़ और चप्पलों से मार रही थी. हर थप्पड़ और हर चप्पल पर लड़का बस एक ही बात कह रहा था ''देख तेरे बगैर मैं मर जाऊंगा.'' यह सुन लड़की का गुस्सा और तेज भड़क गया और मनचले को उसने सड़क पर पटकते हुए कहा 'अब तू मर...और बोलेगा आई लव यू.'

देखें वीडियो...

सड़क पर पटककर मनचले को लड़की पीटती रही और दूसरी लड़की अपने मोबाइल से वीडियो बनाती रही. सड़क पर मनचले के साथ घटनाक्रम करीब आधे घंटे तक चलता रहा. घटनाक्रम का एक मिनट 53 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस ने युवती से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement