उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें 100 रुपये की शर्त जीतने के लिए एक युवक ने तालाब में कूदकर अपनी जान गंवा दी. मृतक ने पहले अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी, इसके बाद शर्त लगाकर तालाब को तैरकर पार करने लगा. इसी दौरान वह तालाब के बीच में डूब गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना झांसी जिले के रक्सा थाना अंतर्गत पुनावली कला गांव की है. यहां के रहने वाले करीब 45 वर्षीय उत्तम राजपूत शराब पीने का आदी था. उसके 4 बच्चे हैं. उसकी एक बेटी की शादी हो चुकी थी. मृतक के बड़े भाई भागीरथ राजपूत ने बताया कि उसका भाई उत्तम आज सुबह गांव के ही अपने 4 दोस्तों के साथ तालाब के किनारे गया था, जहां उसने दोस्तों के साथ बैठकर पहले शराब पी. इसके बाद उसने तालाब तैरकर पार करने के लिए 100 रुपये की शर्त लगाई.
ये भी पढ़ें- झांसी: तेज रफ्तार कार ने राहगीर को कुचला, फिर ट्रक से टकराकर गड्ढे में गिरी, दो की मौत
शर्त यह थी कि उसे कपड़े उतारे बिना ही तालाब पार करना था. उसने शर्त मान ली और कपड़े पहनकर तालाब में उतर गया. इसके बाद करीब 40 से 50 फीट अंदर जाने के बाद वह तालाब के बीच में फंस गया और डूब गया. यह देख उसके साथ मौजूद लोग मौके से भाग गए. कुछ लोगों ने यह देखा तो उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगे. जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार का कहना है कि सुबह 8 बजे 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम पुनावली कला में उत्तम सिंह राजपूत की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. मैं मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया. अभी तक की जांच में पता चला है कि उत्तम सिंह किनारे से 40-50 फीट दूर तालाब में डूबा था. ग्रामीणों ने उसके शव को बाहर निकाल लिया था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बताया है उसके अनुसार मृतक ने कहा था कि वह एक शर्त के आधार पर इस तालाब को पार कर सकता है. इसी शर्त के चलते वह कूदकर पार करने लगा और उसकी मौत हो गई.