उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून एक युवक की जान पर भारी पड़ गया. लोहिया नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को 17 वर्षीय अनिकेत नाम का युवक करीब 150 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर रील बना रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. गंभीर चोटों के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई.
रील बनाने के दौरान हादसा
मूल रूप से मोहनपुरी, सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी अनिकेत अपने मामा के घर लोहिया नगर आया हुआ था. बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था और उसी दौरान ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर वीडियो बनाने लगा. रील रिकॉर्डिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल गया और वह सीधा नीचे आ गिरा.
ये भी पढ़ें- बुलेट पर बैठकर Reel बना रहे थे युवक, पीछे से तेज रफ्तार कार ने मार दी टक्कर, बिजनौर में नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
जैसे ही अनिकेत गिरा, तो वहां मौजूद दोस्तों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और उसे गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि उसे मल्टीपल फ्रैक्चर हुए थे और सिर में भी गहरी चोट आई थी. बाद में उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने नहीं की कोई शिकायत, नशे में होने की भी आशंका
घटना के बाद पुलिस ने जांच की, लेकिन परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया. अनिकेत के पिता मोनू सिंह ने लिखित बयान में कहा कि वे किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक, अनिकेत घटना के समय नशे में था, जिससे उसके गिरने की आशंका और बढ़ गई. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की है.
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, लोहिया नगर थाना क्षेत्र में एक युवक पानी की टंकी पर चढ़कर रील बना रहा था, तभी गिरने से उसकी गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया और कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. यदि कोई शिकायत आती है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रील बनाने के जुनून पर सवाल
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत कैसे खतरनाक साबित हो सकती है. बिना सुरक्षा उपायों के ऊंचे स्थानों पर चढ़कर वीडियो बनाना जानलेवा साबित हो सकता है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अभिभावकों और समाज को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि युवा सुरक्षा को नजरअंदाज न करें.