उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने वीडियो बनाते हुए फांसी लगा ली. अगले दिन परिजनों को कमरे में उसका शव फंदे से लटका मिला. इस वीडियो के फेसबुक पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी.
घटना करारी कोतवाली क्षेत्र के म्युहर गांव की है. यहां रहने वाला जीतू अर्कवंशी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि युवक किसी लड़की से प्रेम करता था. उसी चक्कर में फांसी के फंदे पर झूल गया. 14 सेकेंड के वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक फांसी का फंदा लगा रहा है और पीछे एक गाना चल रहा है, 'तेरी मोहब्बत पा लेता ऐसी मेरी तकदीर न थी... अब तुझपे हक जताता मैं कैसे... जब तूने मेरी जागीर न थीं'.
पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लिया
इसके बाद आशांका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते उसने फांसी लगाई. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि डिप्रेशन के चलते युवक यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस युवक के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.
प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने लगाई फांसी
इस मामले पर DSP मंझनपुर अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना करारी पर एक सूचना मिली है कि म्युहर गांव में एक लड़के ने वीडियो बनाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.