scorecardresearch
 

हैवानियत... पिल्लों को दूध पिला रही थी मां, युवक ने डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

कानपुर में एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक सड़क किनारे अपने पिल्लों को दूध पिला रही डॉगी को डंडे से पीटता दिख रहा है. युवक डॉगी को पीट-पीटकर मार डालता है और वहां से आराम से निकल जाता है. जबकि, वहां काफी लोग बैठे हुए थे, लेकिन कोई उसे ऐसा करने से न रोकता है और न ही पकड़ता है.

Advertisement
X
डॉगी की जान लेता युवक
डॉगी की जान लेता युवक

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीच सड़क ऐसा नजारा देखने को मिला जो दिल दहला दे. दरअसल, एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी और सड़क किनारे अपने पिल्लों को दूध पिला रही एक डॉगी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक की यह शैतानी करतूत वहीं पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. यह घटना कानपुर के चकेरी इलाके में पीएसीमोड़ के पास की है.

Advertisement

सीसीटीवी के फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक डॉगी सड़क किनारे अपने पिल्लों को दूध पिला रही है. वहीं पास में एक और कुत्ता खड़ा है और एक युवक उसके साथ खेल रहा है. तभी पीछे से एक दूसरा युवक हाथ में मोटा से डंडा लिये वहां पहुंचा, और अपने पिल्लों को दूध पिला रही डॉगी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया. इस हमले से डॉगी ने वहीं दम तोड़ दिया. 

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई घटना
हैरानी इस बात की है कि इस दौरान आसपास कई लोग खड़े थे, लेकिन किसी ने उसको रोकने या पकड़ने की कोशिश नहीं की. डॉगी की हत्या करके युवक वहां से निकल गया. वह भी तब जब इस डॉगी की कोई गलती नहीं थी. यह सारी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. इसके बाद एक एनिमल संस्था की तरफ से चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोपी अभी भी फरार है.

Advertisement

आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी
एडीसीपी लखन सिंह यादव का कहना है एनिमल संस्था की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है युवक ने बेरहमी से डॉगी की हत्या की है उसकी तलाश की जा रही है ये घटना सोमवार की है. इस घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जो भी देख रहा है. इंसान को जानवर में बदलते हुए महसूस कर रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement