उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक का शव पड़ा मिलने से इलाके में हड़ंकप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक युवक के पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिला से अवैध संबंध थे. जिसके बुलाने पर युवक उससे मिलने गया था. जहां महिला ने अपनी पति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू की और आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सतन्याय गांव का है. जहां बीते 10 दिसंबर की रात अचानक एक युवक लापता हो गया था. परिजन पुलिस के साथ खोजबीन में जुटे थे. इस दौरान उसका शव एक सरकारी स्कूल के कैंपस में पड़ा मिला. पुलिस के मुताबिक मृतक अरुणेश का पड़ोस की रहने वाली एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध थे.
अवैध संबंध के चलते हुए युवक की हत्या
पति को जानकारी होने के बाद दोनों उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और घर बुलाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को सरकारी स्कूल के कैंपस में फेंक दिया. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले पर ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र से एक युवक गायब था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्जकर उसकी खोजबीन की जा रही थी. जांच में पता चला कि मृतक का गांव की एक महिला से अवैध संबंध थे. महिला ने बगल के ही एक स्कूल में मृतक को मिलने के लिए बुलाया था. वहीं पर ही गला घोंटकर हत्या कर दी गई शव को बरामद कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.