उत्तर प्रदेश के उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि युवक को लड़की के परिजनों ने फोन कर उसे घर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
यह घटना गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बसघना गांव में हुई. यहां रहने वाला 22 साल के आशीष की पहले जमकर पिटाई की गई फिर धारदार हथियार से उसकी बेहरमी से हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए. बताया जा रहा है कि जैसे ही आशीष के परिजनों को इस घटना का पता चला वह तुरंत ही मौके पर पहुंची और उसे उठाकर अस्पताल ले गए. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक आशीष की 9 जुलाई को बारात उन्नाव जानी थी. जवान बेटे की मौत से परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
प्रेम प्रसंग मे 22 साल के युवक की हत्या
मृतक के पिता सहदेव सविता ने बताया कि उनका बेटा 11,12 बजे घर आया था. वैसे ही उसे पड़ोस के गांव उददाखेड़ा निवासी कमलेश के बेटे राहुल का फोन आया और वो वहां चला गया. राहुल और आशीष दोस्त हैं और दोनों अक्सर मिलते थे. वहां पहुंचने पर दोनों ने कोल्ड ड्रिंक पी फिर किसी बात पर कमलेश ने अपने बेटे राहुल और एक साथी के साथ मिलकर आशीष की पिटाई कर दी. इस दौरान कुल्हाड़ी उसके सिर पर मार दी और वह लहूलुहान होकर गिर गया. प्रधान जी की गाड़ी में डालकर उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया.
बताया जा रहा है कि आशीष अपने दोस्त राहुल की 16 साल की बहन से बात कर रहा था. इसी दौरान परिजनों ने उसे देख लिया. आशीष ने भी भागने की कोशिश की लेकिन लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया पहले जमकर पीटा फिर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह और सीओ सोनम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले मे सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया कि शाम 5 बजे गंगाघाट कोतवाली मे सूचना मिली की बसघना गांव निवासी सहदेव के 22 वार्षिय बेटे आशीष की राहुल से मारपीट की घटना सामने आई थी. जिसमें आशीष को चोट आई थी परिजनों द्वारा आशीष को जिला अस्पताल ले जाया गया था पर रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का है जिसमें लड़की के भाई राहुल के द्वारा आशीष को पीटे जाने से आई चोटों के कारण उसकी मौत हुई. मामले की गंभीरता से जांच चल रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.