scorecardresearch
 

रातभर चीखता रहा लिफ्ट में फंसा युवक, बाहर निकलने पर सुनाई खौफनाक दास्तान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लेजर पार्क सोसाइटी में रहने वाला एक युवक रात करीब 3:00 बजे सोसाइटी पहुंचा. उसने 9वीं फ्लोर पर फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाया. मगर, लिफ्ट ऊपर नहीं गई. इसके बाद उसने बटन दबाकर बाहर आने की कोशिश की तो दरवाजा ही नहीं खुला. वो काफी चीखा-चिल्लाया लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट अटकने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. ऐसा ही मामला ग्रेनो वेस्ट की लेजर पार्क सोसाइटी में देखने को मिला. यहां एक युवक रातभर लिफ्ट में फंसा रहा. तड़के जब दूध वाला आया तो उसने लिफ्ट खोली. इसके बाद युबक बाहर निकला और आपबीती सुनाई.

Advertisement

बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लेजर पार्क सोसाइटी में रहने वाला प्रशांत मंगलवार रात करीब 3:00 बजे जॉब की शिफ्ट पूरी कर सोसाइटी पहुंचा. उसने 9वीं फ्लोर पर फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाया. मगर, लिफ्ट ऊपर नहीं गई. इसके बाद उसने बटन दबाकर बाहर आने की कोशिश की तो दरवाजा ही नहीं खुला.

वो काफी चीखा-चिल्लाया लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया. रात के 3:00 से करीब 5:00 बज गए और वो लिफ्ट में बैठा रहा. इसके बाद सुबह जब दूध वाला आया तो उसने लिफ्ट का बटन बाहर से दबाया. इसके बाद दरवाजा खुला और वो बाहर निकला. 

'मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने हाथ खड़े कर लिए'

इसके बाद उसने बताया कि कल दोपहर जब वो बाहर जा रहा था तब उससे सिक्योरिटी गार्ड से कहा था कि एक बार लिफ्ट में जाकर देखिए कोई परेशानी तो नहीं है. सिक्योरिटी गार्ड लिफ्ट के अंदर फंस गया था. लिफ्ट अंदर से नहीं खुल रही थी. बाहर से बटन दबाने पर खुल रही थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'लगा मौत हो जाएगी...' Office की लिफ्ट में फंसा युवक, "'लगा मौत हो जाएगी...' Office की लिफ्ट में फंसा युवक, रात भर चिल्लाता रहा

इसकी जानकारी उसने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को दी थी. इस पर उन्होंने अपने हाथ खड़े कर लिए और कहा कि कुछ दिन बाद इलेक्शन है, अभी कुछ नहीं कर पाएंगे. आए दिन सोसाइटी की लिफ्ट में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement