scorecardresearch
 

'छावा मूवी देखकर नौजवान आक्रोशित हो रहे, इसलिए नागपुर का दंगा हुआ', बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन का बयान

Bareilly Maulana Statement: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस बाबत मैंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. छावा फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, लेखक आदि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इस फिल्म ने औरंगजेब बादशाह की तस्वीर इस तरह से पेश की है जिससे हिंदू नौजवान उत्तेजित हो रहे हैं.

Advertisement
X
बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बॉलीवुड मूवी छावा पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि छावा मूवी देखकर नौजवान उत्तेजित हो जाते हैं. इसी वजह से नागपुर का दंगा हुआ है. छावा फिल्म इस दंगे की मुजरिम है. इसीलिए इस फिल्म पर रोक लगाई जाए. 

Advertisement

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस बाबत मैंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. छावा फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, लेखक आदि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इस फिल्म ने औरंगजेब बादशाह की तस्वीर इस तरह से पेश की है जिससे हिंदू नौजवान उत्तेजित हो रहे हैं. ये तमाम चीजें हेट स्पीच के दायरे में आती हैं.  

ये भी पढ़ें- शमी ने रोजा ना रखकर गुनाह किया, माफी मांगें', Ind Vs Aus मैच में क्रिकेटर के एनर्जी ड्रिंक पीने पर भड़के बरेली के मौलाना

बकौल मौलाना शहाबुद्दीन- हेट स्पीच पर कोर्ट ने एक आदेश भी दिया है. सभी को उसपर अमल करना चाहिए. अब गृहमंत्री जी इस फिल्म पर पाबंदी लगाएं. यदि फिल्म ऐसे ही चलती रही तो देश में और इस तरह की घटना हो सकती है. अमन-शांति के लिए पाबंदी जरूरी है. 

Advertisement

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा कि मैंने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि भारत का मुसलमान औरंगजेब को एक बादशाह मानता है, ना कि अपना रहनुमा. लेकिन कुछ हिंदूवादी संगठन युवाओं को भड़काने का कार्य कर रहे हैं और उत्तेजना फैला रहे हैं. भारत सरकार को चाहिए कि चाहे हिंदू हो या मुसलमान हो उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. मै गृहमंत्री से गुजारिश करूंगा फिल्म छावा पर प्रतिबंध लगाएं. यदि प्रतिबंध लगता है तो बहुत बड़ा काम होगा. 

बता दें कि बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन ने इससे पहले रोज़े को लेकर क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि रमजान में रोजा ना रखकर शमी ने अपराध किया है. उन्हें खुदा से माफी मांगनी चाहिए. मौलाना के इस बयान पर काफी बवाल हुआ था.   

Live TV

Advertisement
Advertisement