प्रयागराज से भदोही लौट रही 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अगवा कर लिया और उसे जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. थाना प्रभारी (SHO) रमाकांत यादव ने बताया कि ऊंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती प्रयागराज के उर्मिला देवी डिग्री कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा है. रोज की तरह वह 30 दिसंबर को एक प्राइवेट बस से कॉलेज गई थी.
पहले से इंतजार कर रहा था आरोपी
SHO ने बताया कि शाम करीब 6 बजे जब वह घर लौटने के लिए नेशनल हाइवे -19 पर बस से उतरी. वहीं पहले से खड़े राजकुमार यादव नाम के व्यक्ति ने उसके पास आकर उसे जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और छात्रा को लेकर भाग गया.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किया पीछा
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने संदिग्ध का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह तेजी से भाग गया. जब छात्रा समय पर घर नहीं लौटी, तो कुछ स्थानीय लोगों ने उसके पिता को घटना की जानकारी दी.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दे रही दबिश
छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर मंगलवार देर शाम राजकुमार यादव के खिलाफ धारा 87 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. SHO ने बताया कि युवती को छुड़ाने और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. फिलहाल आरोपी पकड़ से बाहर है.
सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं परिजन
इस घटना के बाद से स्थानीय लोग चिंतित हैं और वे छात्राओं की सुरक्षा को लेकर मंथन कर रहे हैं. माता-पिता और स्थानीय समुदाय ने इस घटना की निंदा की है और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. वहीं, छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में इस घटना को लेकर गम और गुस्सा है.