scorecardresearch
 

मेरठ: बहन के साथ कॉलेज आए भाई से मारपीट, 'टोपी' के कारण हुआ विवाद

मेरठ के एनएएस कॉलेज में बहन की फीस जमा करने आए युवक को कुछ लड़कों ने बेरहमी से पीट दिया. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे ने टोपी लगाई थी बस इसी बात को लेकर लड़कों से कुछ कहासुनी हो गई और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
बहन की फीस जमा करने गए युवक को कॉलेज में पीटा
बहन की फीस जमा करने गए युवक को कॉलेज में पीटा

मेरठ के एक कॉलेज से मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है. जहां कुछ लड़कों ने एक युवक को जमकर पीटा. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एक युवक कॉलेज में पढ़ने में वाली अपनी बहन के साथ फीस जमा करने गया था.

Advertisement

इसी दौरान कॉलेज में बैठे कुछ लड़कों से उसकी किसी बात पर कहासुनी हो गई और लड़कों ने उसकी पिटाई कर दी. साहिल की बहन ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से निकल गए. इसके बाद साहिल ने फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने प्राचार्य ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो उसमें युवक मारपीट करते नजर आ गए. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बहन की फीस जमा करने कॉलेज आए युवक को पीटा

यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एनएएस कॉलेज का है. पीड़ित अपनी छोटी बहन की फीस जमा करने कॉलेज आया था. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे ने टोपी लगाई थी बस इसी बात को लेकर लड़कों से कुछ कहासुनी हो गई और उन्होंने उसे पीट दिया. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है. 

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

वायरल सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि साहिल को कुछ लड़के बेहरमी से पीट रहे हैं और उसकी बहन उनका विरोध कर रही है और भाई को बचाने का प्रयास कर रही है. एसपी सिटी ने बताया कि मामला सिविल लाइन क्षेत्र के एनएएस कॉलेज का है. जहां एक युवक फीस जमा करने आया था और वहां कुछ लड़कों उसे पीट दिया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement