scorecardresearch
 

कौशांबी: वीडियो कॉल पर युवक से की अश्लील चैट, फिर ठगे 11 लाख रुपये

कौशांबी जिले से हनीट्रैप का मामला सामने आया है. जहां युवती ने अश्लील वीडियो कॉल कर युवक को अपना शिकार बनाया और धमकी देकर उससे 11 लाख रुपये ठगे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
X
वीडियो कॉल कर युवक को हनीट्रैप के जाल में फंसाया
वीडियो कॉल कर युवक को हनीट्रैप के जाल में फंसाया

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से हनीट्रैप का मामला सामने आया है. जहां युवती ने अश्लील वीडियो कॉल कर युवक को अपना शिकार बनाया और धमकी देकर उससे 11 लाख रुपये भी ऐंठे लिए. इतना ही नहीं गैंग के अन्य सदस्य भी युवक से और रुपये की डिमांड करने लगे. इससे परेशान होकर युवक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया. 

Advertisement

यह घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई. यहां रहने वाला युवक को 8 दिसंबर को उसके व्हाट्सएप पर अनजान नंबर एक मैसेज आया. युवती ने उसे दोस्ती का ऑफर दिया. जिसे युवक ने एक्सेप्ट कर लिया और दोनों की बातचीत होने लगी. 

युवक को वीडियो कॉल कर हनीट्रैफ में फंसाया

फिर वीडियो कॉल पर युवती उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगी. युवक उसके जाल में फंस गया और युवती ने कपड़े उतार दिए. इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल और उससे 11 लाख रुपये ठग लिए. इस घटना के बाद से युवक काफी डरा हुआ है. 

पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया

युवक को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुआ आरोपियों ने 11 लाख रुपये हड़प लिए और बार बार धमकी देकर रुपयों कि डिमांड करने लगे. इस मामले पर SP विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 420,507,66D,एवं 67आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की गहाई से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement