scorecardresearch
 

मथुरा: स्विफ्ट डिजायर कार में आग लगने से जिंदा जला युवक, हादसा या हत्या जांच कर रही पुलिस

मथुरा के दीनदयाल धाम से परखम जाने वाले मार्ग पर आरएसपी कोल्ड के पास एक युवक कार में जिंदा जल गया. पुलिस का कहना है कि इंजन के चेसिस नंबर से मालिका का पता लगया जा रहा है. इससे मृतक की शिनाख्त हो पाएगी. मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए.

Advertisement
X
कार में जलकर युवक की मौत
कार में जलकर युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक दर्दनाक घटना हुईं. जहां एक कार में आग लग गई और युवक जिंदा जल गया. बताया जा रहा है कि यह घटना दीनदयाल धाम से परखम जाने वाले मार्ग पर आरएसपी कोल्ड के पास हुई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. कार जलकर बुरी तरह से खाक हो गई थी. स्विफ्ट में बैठे युवक को पहचनना मुश्किल हो रहा था.  

कार सवार युवक जिंदा जला

फरह थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर मुस्तकीम अली के अनुसार यह घटना सुबह जल्दी या देर रात की हो सकती है. कार के इंजन के चेसिस नंबर से मालिका का पता लगया जा रहा है. इससे मृतक की शिनाख्त हो पाएगी. मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए. पुलिस जांच कर ही है कि कार में आग खुद लगी है या किसी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. 

पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू की

एसपी सिटी  डॉ. अरविंद कुमार  ने बताया कि कार पूरी तरह से जल चुकी है, जली हुई लाश मिली है, इंजन चेसिस नम्बर से पता लगा है कि कार Agra की है, साक्ष्य एकत्र होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. कार में आग कैसे लगी इसका भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement