scorecardresearch
 

कौशांबी: इलाज के बहाने युवक का धर्म परिवर्तन, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक को उसकी सर्वाइकल बीमारी ठीक करने का झांसा देकर पंजाब के जालंधर ले जाया गया, जहां चर्च में उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. इसके बाद उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की गई.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक की सर्वाइकल बीमारी ठीक करने के बहाने उसे जालंधर (पंजाब) ले जाकर दूसरे धर्म में धर्म परिवर्तन कराया गया. बाद में उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की गई. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है.

Advertisement

दरअसल, जाफरपुर महावां निवासी वीरेंद्र कुमार दिवाकर ने बताया कि उसे सर्वाइकल की समस्या है. वह कई सालों से इसका इलाज करा रहा है. पीड़ित का आरोप है कि अस्पताल आते-जाते समय उसकी मुलाकात मंझनपुर कोतवाली के मंझनपुर कस्बा निवासी शंकरलाल चौरसिया से हुई. उसने झाड़-फूंक कर बीमारी ठीक करने का झांसा देकर उसे अपने झांसे में ले लिया.

ये भी पढ़ें- 'महाकुंभ में मुस्लिमों के धर्मांतरण की साजिश...', ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष का सीएम योगी को पत्र

इसके बाद मई 2024 में वह उसे पंजाब के जालंधर ले गया. वहां अस्पताल की जगह खांबड़ा नकोदर रोड स्थित चर्च में ले गया और उसका धर्म परिवर्तन कराकर दूसरे धर्म में धर्म परिवर्तन करा दिया. धर्मांतरण में ईसाई धर्म के कई लोग शामिल थे.

मामले में एडिशनल एसपी ने कही ये बात

Advertisement

एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने बताया कि वीरेंद्र कुमार दिवाकर नामक शख्स ने मंझनपुर थाना क्षेत्र में शंकरलाल चौरसिया नाम के व्यक्ति पर पर्चे बांटते हुए धर्म परिवर्तन से संबंधित दुष्प्रचार करने का आरोप लगा था. उसके खिलाफ मंझनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement