यूपी के बिजनौर के रहने वाले एक युवक की अमेरिका के अलबामा राज्य में गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई, वो भी सरेआम. इस गोलीबारी में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की बहन ने सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए भाई का शव जल्द से जल्द भारत लाने की गुहार लगाई है. अमेरिका में हुई इस घटना से बिजनौर में रहने मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
बता दें कि ये घटना शुक्रवार रात की है, जब मृतक जत्थे के साथ कीर्तन करने के बाद गुरुद्वारे से बाहर निकल रहे थे. तभी पहले से घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसा दीं. फिलहाल, स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
बिजनौर के युवक का अमेरिका में मर्डर
दरअसल, बिजनौर के ग्राम टांडा साहूवाला निवासी राज सिंह उर्फ गोल्डी करीब डेढ़ साल पहले गुरुद्वारे में रागी का काम करने के लिए अमेरिका के अलबामा राज्य के सेल्मा शहर गए थे. गोल्डी वहीं पर रहकर गुरुद्वारे में कीर्तन आदि के कार्य देख रहे थे. शुक्रवार की रात को गोल्डी गुरुद्वारे में जत्थे के साथ कीर्तन करने के बाद जब बाहर निकले तो वहां पर पहले से घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
गोल्डी की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की बहन प्रीति कौर ने पीएम नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और हत्या की जांच करवाने की अपील की है. प्रीति ने मृतक भाई के शव को अमेरिका से उनके घर बिजनौर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने की अपील की है.
जानकारी के मुताबिक, गोल्डी अपने परिवार में सबसे बड़े थे. उनके पिता धीरे सिंह की 5 वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी. मां कमला देवी ने गोल्डी सहित चार बच्चों का पालन पोषण अकेले किया है. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए डेढ़ साल पहले गोल्डी नौकरी के लिए अमेरिका गए थे. लेकिन पिछले हफ्ते उनके साथ यह घटना हो गई.
परिवार में एक छोटा भाई और दो छोटी बहनें ही बची हैं. जिन्होंने भारत सरकार से उनकी मदद करने ओर भाई का शव अमेरिका से बिजनौर तक उनके घर लाने की मांग की है.