नोएडा में सेक्टर-94 स्थित शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग से कूदकर एक युवक ने जीवन लीला समाप्त कर ली. इसकी सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-126 पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के मुताबिक, बीती रात एक युवक ने सेक्टर-94 स्थित सुपरटेक सुपरनोवा बिल्डिंग की 35वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक की मौके पर पहुंची. इस दौरान मृतक की शिनाख्त केरल के एर्नाकुलम जिला निवासी 23 साल के अर्जुन अलोसहियस के रूप में हुई.
'युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड किया है'
इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि सुपरटेक सुपरनोवा बिल्डिंग की 35वीं मंजिल पर होटल के कमरे बनाए जा रहे हैं. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड किया है. हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
परिजनों को सूचना दे दी गई है- नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस ने जानकारी बताया कि बीती रात युवक अर्जुन अलोसहियस पुत्र अलोसहियस जार्ज ने सुपरनोवा बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
जनवरी में प्रॉपर्टी कंसल्टेंट की हुई थी मौत
इसी साल जनवरी में इसी बिल्डिंग की 43वीं मंजिल से गिरने के बाद एक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट की मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि नोएडा की सबसे ऊंची इमारत से गिरने की वजह से दिल्ली के एक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट की जान चली गई. पीड़ित उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रानी बाग इलाके में रहता था और वो सुपरनोवा इमारत में संपत्ति देखने आया था.