उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक ने चलती बस के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक डिप्रेशन में था, इसलिए उसने बस के आगे कूद गया.
मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का है. यहां का रहने वाला 35 साल का जितेंद्र डिप्रेशन में रहता था. सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली देहरादून हाईवे पर चाकू से अपना गला काटने की कोशिश करने लगा. यह देख लोगों ने जितेंद्र का चाकू छीन लिया. फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया और युवक के परिजनों से संपर्क किया.
देखें वीडियो...
दिल्ली से देहरादून जा रही बस के सामने कूदा
इसके बाद युवक के परिजनों को थाने बुलाया. फिर परिजनों को सौंप दिया और युवक को लेकर परिजन घर चले गए. लेकिन कुछ समय बाद जितेंद्र परिवार को धोखा देकर घर से भाग गया और गांव के सामने हाईवे पर पहुंचा. फिर दिल्ली से देहरादून जा रही टूरिस्ट बस के सामने वह कूद गया. इससे उसकी मौत हो गई. सुसाइड का वीडियो बस में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
बस ड्राइवर को हिरासत में लिया- अभिषेक पटेल
इस मामले में दौराला के क्षेत्राधिकार अभिषेक पटेल ने बताया कि थाना दौराला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का रहने वाला जितेंद्र मानसिक रूप से कमजोर था. उसने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी. फिर से उसने सोमवार को बस के सामने छलांग लगा दी. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया. साथ ही बस को और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.