रायबरेली के बछरावां में उस वक्त सनसनी मच गई जब गांव के पास लोगों ने नहर में एक शव को बहते हुए देखा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला.
घटना बछरावां थाना क्षेत्र के अमावा गांव के पास की है. शव की जब शिनाख्त की गई तो वो उसी क्षेत्र का रहने वाला भरत लाल निकला. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने बताया कि भरत लाल को शाम को 7:00 बजे राम सजीवन नाम का व्यक्ति अपनी गाड़ी में बिठाकर कहीं ले गया था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में उसका शव नहर में बहते हुए पाया गया. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है.
वहीं इस घटना को लेकर रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि भरत लाल 22 मार्च को 8:00 बजे गांव के ही राम सजीवन के साथ गये थे जिसके बाद उनका नहर में शव मिला है.
अधिकारी ने कहा कि राम सजीवन के साथ जाने के बाद भरत लाल का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था, इसके बाद परिवार की तरफ से आशंका जताई गई थी कि राम सजीवन और कौशल उसकी हत्या कर सकते हैं.
उसकी सूचना पर तत्काल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सर्विलांस शुरू की. मोबाइल लोकेशन से यह पाया गया कि राम सजीवन का लास्ट लोकेशन नहर के पास मिल रहा था. इसके बाद जब आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था उसी दौरान लोगों ने नहर में राम सजीवन के शव को देखा. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.