scorecardresearch
 

Facebook पर पोस्ट कर प्रदेश सचिव धर्मात्मा ने की आत्महत्या, पार्टी नेता संजय निषाद और उनके बेटों पर लगाए कई गंभीर आरोप

महराजगंज जिले के पनियरा निवासी युवा नेता धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले फेसबुक पोस्ट में उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद और उनके बेटों पर प्रताड़ना और फर्जी मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने समाज के लिए संघर्ष का जिक्र करते हुए अपने परिवार और समर्थकों से माफी मांगी.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा निवासी और निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें प्रदेश सरकार के एक मंत्री और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने पोस्ट में दावा किया कि उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश हो रही थी, जिससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया.

Advertisement

फेसबुक पोस्ट में लगाए गंभीर आरोप

धर्मात्मा निषाद ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने निषाद समाज के हितों के लिए लगातार संघर्ष किया और प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में संगठन को मजबूत करने का कार्य किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से मंत्री और उनके परिवार के सदस्य असहज महसूस करने लगे, जिसके चलते उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा.

ये भी पढ़ें- शादी में नहीं ले गया तो पत्नी ने लगाई फांसी, गम में ट्रेन के आगे कूदा शख्स, दो मासूमों के सिर से उठा मां-बाप का साया

उन्होंने लिखा, "मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया. यह मेरा आखिरी संदेश है. मैंने हमेशा समाज के दबे-कुचले लोगों की मदद की और उनकी आवाज को बुलंद किया. लेकिन मुझे झूठे मुकदमों में फंसाया गया, जेल भेजा गया और मेरे ही करीबी लोगों को मेरे खिलाफ भड़काया गया. इस अन्याय से तंग आकर अब मैं आत्महत्या कर रहा हूं."

Advertisement

धर्मात्मा निषाद ने मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद और उनके बेटों पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने, उनके साथियों को भड़काने और फर्जी मुकदमे दर्ज करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें दो वर्षों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.

परिवार और समर्थकों में शोक की लहर

धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या की खबर से उनके परिवार, समर्थकों और निषाद समाज में शोक की लहर दौड़ गई. उनके परिवार ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. उनकी पत्नी, माता-पिता और अन्य परिजन इस घटना से गहरे सदमे में हैं. उनके समर्थकों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उनके फेसबुक पोस्ट और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

राजनीतिक गलियारों में हलचल

इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में भी हलचल मच गई है. विपक्षी दलों ने सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. समाज के विभिन्न वर्गों से भी इस मामले को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Advertisement

समाज के लिए अंतिम अपील

धर्मात्मा निषाद ने अपने फेसबुक पोस्ट के अंत में निषाद समाज से अपील की कि वे उनके परिवार का ध्यान रखें और उनके संघर्ष को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा, मैं समाज के लिए हमेशा लड़ा और आगे भी चाहता हूं कि मेरे साथी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहें. मैं इस दुनिया से जा रहा हूं, तो इसका सबसे बड़ा कारण डॉ संजय कुमार निषाद और उनके बेटे प्रवीण कुमार निषाद और ई श्रवण कुमार निषाद और मेरे दुष्ट गद्दार दोस्त जय प्रकाश निषाद हैं.

मैं फिर कह रहा हूं कि अगर मैं मारना चाहता तो इन गद्दारों को कभी भी मार सकता था, लेकिन मैं हत्यारा नहीं बनना चाहता था. अगर मैंने अपने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में जाने अनजाने में किसी से कोई गलती की है तो आप लोग मुझे माफ कर देना और मेरे परिवार का ख्याल रखना. मुझे माफ करना मां, अंजली, भैया और दीदी.

पार्टी नेता संजय निषाद ने बताया, धर्मात्मा निषाद मेरे पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे. जिनके आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना से मैं स्तब्ध हूं. धर्मात्मा का निधन बेहद दुखद और मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की उनकी पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. मैंने हमेशा धर्मात्मा का अपने स्तर से हर संभव सहयोग किया है. लेकिन इस दौरान धर्मात्मा निषाद के सोशल मीडिया अकाउंट से मेरे और मेरे परिजनों के खिलाफ एक बेहद दुर्भाग्य पूर्ण और पूरी तरह से असत्य टिप्पणी की गई है.

Advertisement

मुझे पूरा भरोसा है कि धर्मात्मा ये कभी नहीं कर सकते. इस पोस्ट के जरिए मेरी और मेरे परिवार के साथ मेरी पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है. इसलिए मैं इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच चाहता हूं. ताकि सच सामने आए कि आखिर धर्मात्मा ने किन प्रस्थितियों में ये कदम उठाया और किस व्यक्ति द्वारा ये पोस्ट कर हम सबकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया.

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि पनियरा थाना क्षेत्र एक युवक द्वारा फेसबुक पोस्ट वायरल करने के बाद आत्महत्या करने की बात सामने आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement