चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सराय बलुआ गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय पवन कुमार रात में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. लेकिन लड़की के परिजनों को इसकी भनक लग गई. परिजनों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी.
सुबह गांव के लोग जब अपने खेतों की तरफ गए, तो वहां पवन का शव पड़ा मिला. युवक की लाश अर्धनग्न हालत में थी, जिससे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. परिजनों ने गांव के ही एक परिवार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पहले दी थी चेतावनी, फिर कर दी हत्या
जानकारी के मुताबिक, पवन कुमार का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस रिश्ते से लड़की के परिजन नाराज थे और उन्होंने पवन को लड़की से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी. लेकिन बीती रात पवन अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया, जहां लड़की के परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया. पहले पवन की जमकर पिटाई की गई, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को गांव के बाहर खेत में फेंक दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या या दुर्घटना लगे.
पुलिस जांच जारी, चार लोग हिरासत में
डिप्टी एसपी रघुराज ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या में शामिल होने के संदेह में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और इस हत्याकांड के पीछे के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.