बरेली में जमीनी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 25 वर्षीय युवक का शव गांव की ही नदी के पास झाड़ियों से बरामद हुआ. जैसे ही परिजनों को इसकी खबर लगी तो घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि बरेली के थाना शेरगढ़ इलाके में 25 साल के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या जमीनी रंजिश में की गई है. उनका पिछले 10 सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते 25 वर्षीय धर्मेंद्र की हत्या हुई. धर्मेंद्र को तीन गोलियां मारी गई जिसमें एक गोली उसके सिर पर लगी.
जमीनी विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या
थाना शेरगढ़ क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ खेती का कार्य करता था. बुधवार रात 9 बजे वह खाना खाकर घर से निकला था. उसके बाद वो अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया. अगले दिन नदी किनारे युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला.
पुलिस ने गांव के 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि गले और सर पर चोट के निशान है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उन्होंने गांव के ही चार लोगों पर हत्या और शव को फेंकने का आरोप लगाया है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.