scorecardresearch
 

UP: ढाबे में थूककर रोटी बना रहा था युवक, Video वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र के एक ढाबे में थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. वायरल वीडियो में व्यक्ति रोटी बनाते समय थूकते हुए नजर आ रहा था. पुलिस ने आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोग काफी समय से इस हरकत की शिकायत कर रहे थे.

Advertisement
X
वीडियो वायरल.
वीडियो वायरल.

गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र में एक ढाबे में थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान में लेकर पुलिस ने रोटी बना रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति रोटी बनाते समय बार-बार गर्दन झुकाकर रोटी पर थूकता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस ने जब वीडियो का संज्ञान लिया और जानकारी हासिल की तो वीडियो थाना खोड़ा क्षेत्र के सोम बाजार रोड आदर्श नगर खोड़ा स्थित दिल्ली चिकन प्वाइंट का निकला. इसके बाद पुलिस ने यहां काम करने वाले इरफान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- UP: होटल कर्मचारी की घिनौनी हरकत... रोटियों पर थूक लगाकर तंदूर में सेंक रहा था, वीडियो वायरल

इरफान धामपुर बिजनौर का रहने वाला है और काफी समय से यहां काम कर रहा था. वहीं, वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तरह की हरकत को गलत बताया है. कुछ लोग ऐसी दुकानों का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग काफी दिनों से रोटी पर थूकने की बात कह रहे थे, जिसके बाद गुरुवार को एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में SP ने कही ये बात

इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के संदर्भ में अवगत कराना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया है. विस्तृत जानकारी ली गई तो पता चला कि यह वीडियो थाना खोड़ा के अंतर्गत सोम बाजार स्थित दिल्ली 6 रेस्टोरेंट का है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

जिसमें मूल रूप से बिजनौर निवासी इरफान पुत्र अनवर ढाबे पर रोटी बनाने का काम करता है. वीडियो में दिख रहा है कि रोटी बनाते समय वह उसमें थूक रहा है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement