scorecardresearch
 

Mathura: रामनवमी पर मस्जिद के सटी दुकानों पर फहराया भगवा झंडा, video वायरल होते ही एक्शन में पुलिस

मथुरा में युवकों ने मस्जिद से सटी दुकानों पर भगवा झंडा फहराया. अब वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हैं. युवकों के ऐसा करने पर विशेष समुदाय के लोगों ने विरोध किया. पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और रामनवमी शोभायात्रा संपन्न कराई. पुलिस का कहना है कि झंडा फहराने वाले युवकों की पहचान की जा रही है.

Advertisement
X
दुकानों पर भगवा फहराते हुए युवक.
दुकानों पर भगवा फहराते हुए युवक.

गुरुवार को देशभर में रामनवमी मनाई गई. इस दौरान कई जगहों पर हिंसक झड़प भी हुईं. साथ ही एमपी के इंदौर के मंदिर में हुए हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई. अब मथुरा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

वीडियो में दो युवक मस्जिद के सटी दुकानों के छज्जे पर चढ़कर भगवा झंडा फहराते नजर आ रहे हैं. वीडियो में और भी लोग दिखाई दे रहे हैं जो रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल हैं. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई. मथुरा एसएसपी का कहना है कि झंडा फहराने वाले युवकों को पहचान की जा रही है.

दरअसल, मथुरा में राम जन्मोत्सव के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. संवेदनशील घीया मंडी क्षेत्र के चौक बाजार से जब यह शोभायात्रा निकाली जा रही थी तभी दो युवक वहां मौजूद मस्जिद सटी दुकानों के छज्जे पर चढ़ गए और हाथ में लिया भगवा झंडा फहराने लगे. उनके साथियों ने भगवा झंडा फहराने का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल दिया.

देखें वीडियो...

पुलिस ने स्थिति को किया काबू में

युवकों का ऐसा करने से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. शोभायात्रा में भारी पुलिसबल भी तैनात किया गया था. माहौल बिगड़ता देखा पुलिस ने स्थिति को संभाला और शोभायात्रा को भरतपुर गेट चौराहे पर ले जाकर आधे घंटे तक रोके रखा. 

Advertisement

इधर, विशेष समुदाय के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया था, इधर शोभायात्रा में मौजूद युवक भी तैश में आ रहे थे. ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों ही पक्षों को अच्छे से समझाया-बुझाया और फिर शोभायात्रा को संपन्न कराया. 

मामले पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि रामजन्मोत्सव की यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया है. उनका कहना है कि शोभायात्रा के दौरान चौक बाजार स्थित मस्जिद के नीचे एक दुकान पर झंडा फहराया जाने का वीडियो वायरल हुआ है. युवकों की पहचान कराई जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें... छत से बरसाए पत्थर, फूंके वाहन... रामनवमी पर सुलगे बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र-गुजरात में भी हिंसा

 

बंगाल के शिबपुर में हुई था हंगामा

गुरुवार शाम बंगाल के हावड़ा के शिबपुर में हंगामा हुआ था. यहां दो समुदायों में झड़प के बाद हिंसा हुई. इसमें पत्थरबाजी भी हुई. इसके बाद वहां कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और आंसू गैस की मदद से लोगों को वहां से हटाया. कुछ लोगों को वहां गिरफ्तार भी किया गया है. इस बीच शिबपुर का एक वीडियो भी सामने आया. इसमें कुछ लोग छत से पत्थर फेंकते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शोभायात्रा में शामिल लोग सड़क पर हैं. पत्थरबाजी के बाद वहां काफी हंगामा हो रहा है.

Advertisement

इस्लामपुर में एक शख्स की मौत, कई पुलिसवाले जख्मी

हिंसा का दूसरा मामला बंगाल के ही डालखोला (उत्तर दिनाजपुर जिले) में सामने आया. यह इलाका इस्लामपुर शहर में आता है, जो कि मुस्लिम बहुल है. यहां एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं पुलिस अधीक्षक समेत कई जख्मी हो गए हैं. बताया गया कि यहां रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. बाद में पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया लेकिन तबतक एक युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं 5 से 6 पुलिसवाले जख्मी हो गए थे. बाद में पुलिस ने बताया कि युवक की मौत हिंसा के दौरान हार्ट अटैक से हुई.

यह भी पढ़ें... 'मुस्लिम बहुल इलाके में शोभा यात्रा से बचें, पहले ही चेताया...', हावड़ा हिंसा पर CM ममता बनर्जी का बयान

लखनऊ में भिड़े छात्रों के गुट

रामनवमी पर हिंसा की खबर लखनऊ से भी आई. वहां भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) में छात्रों के गुट के बीच झड़प हुई. यहां एबीवीपी के छात्रों ने राम नवमी पर जुलूस निकाला था. दूसरे गुट ने इसका विरोध किया, जिसपर झड़प हो गई. बाद में दोनों गुटों ने वीसी से कार्रवाई की मांग की. हालांकि, यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है और यूनिवर्सिटी इसे अपने स्तर पर सुलझा रही है.

Advertisement

संभाजीनगर में हुई जबरदस्त हिंसा

रामनवमी से पहले महाराष्ट्र के संभाजीनगर में जबरदस्त हिंसा हुई थी. वहां दो युवकों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद बमबाजी, आगजनी और पथराव से संभाजीनगर दहल गया था. जानकारी मिली थी कि संभाजीनगर के किराडपुरा में स्थित राम मंदिर के बाहर रात 12:30 बजे दो नौजवानों के बीच छोटी सी अनबन हुई. इसके बाद कुछ लोग बड़ी तादाद में इकट्ठा हो गए. इसके बाद पथराव शुरू हो गया. उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी. बदमाशों ने पुलिस के वाहनों को भी आग लगा दिया. इसके अलावा बमबाजी की घटना भी सामने आई.

यह भी पढ़ें... रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हिंसा, हावड़ा में फूंके गए कई वाहन, वडोदरा में दो बार पथराव

वडोदरा में दो बार पत्थरबाजी

गुरुवार दोपहर में गुजरात के वडोदरा में हिंसा हुई. यहां फतेहपुरा में एक नहीं दो बार पथराव हुआ. यहां दोपहर रामनवमी की शोभायात्रा निकालने के दौरान पथराव होता है. पुलिस आती है फिर थोड़ी देर बाद वहां फिर पथराव हो जाता है. इस दौरान के कुछ वीडियोज भी सामने आए जिसमें बच्चे, महिलाएं सब भागते दिखे. दावा है कि पत्थरबाजी तब हुई, जब राम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा एक मस्जिद के पास पहुंची. कहा जा रहा है कि पत्थर दूसरी तरफ से चले.

Advertisement
Advertisement