scorecardresearch
 

पूर्व मंत्री वीके सिंह को लेकर बनाया अपमानजनक वीडियो, जेल पहुंचा Youtuber

पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को लेकर भ्रामक कंटेंट बनाने के आरोप में गाजियाबाद से एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है. उस कंटेंट में एक कारोबारी के हवाले से दावा किया गया था कि वीके सिंह ने वहां किराये पर लिए आवास का पैसा नहीं चुकाया. वीके सिंह ने इसे अपमानजनक और झूठा बताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के खिलाफ यूट्यूब पर अपमानजनक कंटेंट बनाने के आरोप में पुलिस ने यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गाजियाबाद के पूर्व लोकसभा सांसद वीके सिंह द्वारा की गई शिकायत के बाद कविनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी की है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि मामले में जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें न्यूज पोर्टल के संपादक रण सिंह और शहर के लोहा व्यापारी आनंद प्रकाश शामिल हैं, जिन्होंने कथित तौर पर वीके सिंह के बारे में कई गलत दावे किए थे.

वीके सिंह की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी

यूट्यूबर ने अपने चैनल पर कारोबारी के दावों को लेकर कंटेट दिखाया था जिसमें कहा गया था कि वीके सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान आवास का किराया भी नहीं दिया. अपनी शिकायत में पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने वीडियो के दावे को निराधार और झूठा बताया था.

उन्होंने इसको लेकर कहा,  'इस कंटेंट के जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और पूरे समाज में मेरी छवि खराब की गई है. इस कृत्य को नजरअंदाज या माफ नहीं किया जा सकता है; इससे मेरी भावनाएं आहत हुई हैं.' उन्होंने कहा, इस मामले में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने कोई आदेश पारित नहीं किया, तो कोई व्यवसायी सोशल मीडिया पर इस तरह के झूठे बयान कैसे जारी कर सकता है.'

Advertisement

पुलिस ने क्या कहा ?

पुलिस उपायुक्त (शहर) राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि एफआईआर बीएनएस धारा 356 (मानहानि), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 61(2) (आपराधिक साजिश में शामिल होना) और आईटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज की गई थी. वहीं इसको लेकर वीके सिंह ने कहा, 'पुलिस फिलहाल जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए मामले की जांच कर रही है.'


 

Live TV

Advertisement
Advertisement