scorecardresearch
 

हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, बोला- Youtuber मनीष कश्यप को छोड़ो, वीडियो वायरल

नोएडा में एक युवक बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को छोड़ने की मांग को लेकर हाईटेशन टावर पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर विभाग की मदद से उसे नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि युवक ने शराब पी रखी थी. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
मनीष कश्यप को छुड़ाने के लिए टावर पर चढ़ा युवक
मनीष कश्यप को छुड़ाने के लिए टावर पर चढ़ा युवक

नोएडा में एक युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा. टावर पर चढ़कर युवक यूट्यूबर मनीष कश्यप को छोड़ने की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर विभाग की मदद से युवक को किसी तरह से समझा बुझाकर नीचे उतारा.

Advertisement

यह मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 108 का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 108 स्थित हाईटेंशन टावर पर एक युवक चढ़कर हंगामा करने लगा. बताया जा रहा है कि फर्जी वीडियो चलाने के आरोप में गिरफ्तार हुए बिहार के यूट्यूब पर मनीष कश्यप को छोड़ने की मांग कर रहा है.

 

 

पुलिस ने फायर विभाग की टीम को भी सूचना दी. इस बाद बिजली सप्लाई काट दी गई. फिर कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया. पुलिस ने बताया कि युवक नशे में था. इस मामले की जांच जा रही है. 

फेक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ मनीष 

बता दें, मनीष कश्यप को फेक वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले के फर्जी वीडियो शेयर किए थे. बीते दिनों बिहार से लेकर तमिलनाडु तक बवाल मच गया था. दरअसल, तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमला किए जाने का वीडियो सामने आया था.

Advertisement

 

यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो पोस्ट करता था मनीष 

मनीष कश्यप का जन्म 9 मार्च 1991 को बिहार के पश्चिम चंपारण के डुमरी महनवा गांव में हुआ. मनीष खुद को 'सन ऑफ बिहार' (Manish Kasyap, Son of Bihar) लिखता है. मनीष का असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है. अपने नाम के पीछे वो 'कश्यप' लगाता है. हालांकि ज्यादातर जगहों पर 'मनीष' लिखता है.

मनीष की शुरुआती शिक्षा गांव से ही हुई. उसने साल 2009 में 12वीं पास की. इसके बाद में महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय से उच्च शिक्षा पूरी हुई. मनीष ने साल 2016 में पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में BE किया. इसके दो साल बाद यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो बनाने लगा. 

Advertisement
Advertisement