scorecardresearch
 

भैंसे पर बैठकर अमरोहा के अस्पताल पहुंचा दिल्ली का Youtuber, पुलिस ने इस वजह से लिया एक्शन!

दिल्ली से अमरोहा पहुंचे यूट्यूबर (Youtuber) को भैंसे पर बैठकर वीडियो बनाना उस वक्त भारी पड़ गया, जब यूट्यूबर सीएचसी अमरोहा में भैंसे पर बैठकर पहुंचा. वहां भीड़ जमा हो गई और लोग वीडियो बनाने लगे. देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई. इस बारे में पुलिस को पता चला तो यूट्यूबर का शांति भंग में चालान कर दिया. यूट्यूबर जमानत पर रिहा होकर अपने घर लौट गया है.

Advertisement
X
भैंसे पर सवार यूट्यूबर.
भैंसे पर सवार यूट्यूबर.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दिल्ली से आया एक यूट्यूबर (Youtuber) सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक में भैंसे पर बैठकर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंच गया. यह अनोखी हरकत इलाके में चर्चा का विषय बन गई. सीएचसी में लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. लोग वीडियो बनाने लगे. भीड़ जुटने और स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने यूट्यूबर का शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला अमरोहा शहर के मोहल्ला कोट स्थित सीएचसी अस्पताल का है. दिल्ली का रहने वाला यूट्यूबर रिहान अपने रिश्तेदारों से मिलने अमरोहा आया था. यहां पहुंचने के बाद उसने कुछ अलग करने की ठानी.

यहां देखें Video

अपने फॉलोअर्स और दर्शकों के लिए एक खास वीडियो बनाने को लेकर वह भैंसे पर सवार होकर सीएचसी पहुंचा. जैसे ही वह भैंसे पर बैठकर सीएचसी के पास पहुंचा, वहां लोग जमा हो गए और वीडियो बनाने लगे. देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान अस्पताल परिसर के बाहर और आसपास व्यवस्था बिगड़ने लगी. 

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ को काबू में करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूट्यूबर के खिलाफ एक्शन लिया गया. पुलिस ने शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया. हालांकि, कुछ घंटों की पूछताछ और औपचारिक कार्यवाही के बाद यूट्यूबर को जमानत पर रिहा कर दिया गया. यूट्यूबर रिहान का कहना है कि उसने यह सब अपने फॉलोअर्स और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए किया.

Advertisement

वीडियो के जरिए वह कुछ नया और मजेदार कंटेंट बनाना चाहता था, लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि यह मामला इतना बढ़ जाएगा. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने कार्रवाई के जरिए संदेश दिया है कि मनोरंजन के लिए या सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए किसी भी तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत, जो कानून व्यवस्था पर असर डाले, बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement