scorecardresearch
 

यूट्यूबर ने कार में उड़ाया पत्नी का मजाक, कहे ऐसे शब्द जिससे पहुंच गया जेल

ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक यूट्यूबर गाड़ी चला रहा था. उसके बराबर में उसकी पत्नी बैठी थी. ब्लॉग बनाते समय उसने पत्नी से खाने के तरीके को लेकर टोकना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उसका मजाक उड़ाने लगा. इसके बाद उसने सभी मर्यादाओं को भूलकर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे वो जेल पहुंच गया.

Advertisement
X
वीडियो ग्रैब.
वीडियो ग्रैब.

इन दिनों यूट्यूबर, ब्लॉगर अपने व्यूवर्स बढ़ाने के लिए तरह-तरह की तरकीबें करते दिख रहे हैं. कई बार ये तरकीबें बहुत महंगी पड़ जाती हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने एक वीडियो में पत्नी का मजाक उड़ाते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले का संज्ञान लेते हुए ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी भोलू भाटी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल बीते दिनों ट्विटर पर यूट्यूब ब्लॉग का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें यूट्यूबर भोलू भाटी गाड़ी चला रहा था. उसके बराबर में उसकी पत्नी बैठी थी. ब्लॉग बनाते समय भाटी ने पत्नी से खाने के तरीके को लेकर टोकना शुरू कर दिया और मजाक उड़ाने लगा. 

ब्लॉग बनाते मर्यादाओं को भूल गया यूट्यूबर

ब्लॉग बनाते समय वो सारी मर्यादाओं को भूल गया और पत्नी से खाने के तरीके को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने लगा. इसका वीडियो टि्वटर पर ट्रेंड करने लगा. लोगों ने इस हरकत पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी यूट्यूबर को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.

थाना प्रभारी सरिता चौधरी का बयान

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए ईकोटेक-1 थाना प्रभारी सरिता चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों घरबरा गांव के रहने वाले यूट्यूबर भोलू भाटी ने अपनी पत्नी से खाने को लेकर कुछ जातिसूचक शब्द कहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट, आईटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement