संभल की शाही मस्जिद पर दावेदारी की लड़ाई पहले से चल रही थी. अब संभल के चंदौसी में ऐतिहासिक बावडी मिली भी है. जिसकी आज भी खुदाई जारी है. कल संभल के चंदौसी इलाके में खुदाई के दौरान करीब 150 साल पुरानी बावड़ी का पता चला.