अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला विराजमान हो गए हैं. पूरे देश में इसको लेकर उमंग का माहौल है और भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं. पूरी अवधपुरी यानी अयोध्या राममय हो चुकी है. अब झारखंड की रहने वाली 85 वर्षीय सरस्वती देवी ने 30 साल बाद अपना मौन व्रत तोड़ दिया है.
Consecration ceremony of Ram Mandir has been successfully done. A 80 years old woman breaks her 30 years old vow of silence after seeing Ram Lala.