सर्दी की शुरूआत में ही आगरा में ताज महल कोहरे की चादर में ढका दिख रहा है. इस कोहरे के कारण सुबह के समय पूरे शहर में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. ताज महल देखने आने वाले पर्यटक मायूस हैं क्योंकि कोहरे के कारण उन्हें इसकी सुंदर तस्वीरें लेना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कोहरा और बढ़ा है, और यह स्थिति अगले एक-दो दिनों तक बनी रह सकती है.