अयोध्या के न्योते पर इनकार करने वाली विपक्ष की राजनीति में अब नई हलचल दिख रही है. विपक्षी नेता खुद को बड़ा हिंदू बताने में होड़ करने लगे हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हासन ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के नेताओं को बीजेपी के नेताओं से बड़ा हिंदू होने का दावा किया है. देखें वीडियो.
Samajwadi Party MP Dr ST Hasan claimed Akhilesh Yadav and Samajwadi Party leaders to be bigger Hindus than BJP leaders. He said that BJP does not have a contract with all Hindus. Watch video.