अखिलेश यादव ने यूपी बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बजट के आंकड़ों से ज्यादा महत्वपूर्ण उन लोगों के आंकड़े हैं जिनकी जान गई है. अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मृतकों और खोए हुए लोगों का आंकड़ा नहीं दे पा रही है. उन्होंने बजट को महाकुंभ से जोड़ते हुए कहा कि 12 साल बाद कुंभ आता है. खोया-पाया केंद्र में बड़ी संख्या में लोग भटक रहे हैं. यह बयान यूपी बजट और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है.