अखिलेश यादव ने होली की शुभकामनाएं सभी देशवासियों को दी. उन्होंने शिवदयाल सिंह चौरसिया के सम्मान का वादा किया और रिवर फ्रंट पर स्मारक बनाने की बात कही. मुख्यमंत्री के '30 मार खां' बयान पर तंज कसा और पान व इत्र कारोबार बढ़ाने का आश्वासन दिया. अखिलेश ने SC की बुलडोजर पर टिप्पणी का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा.