इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत दे दी है. साथ ही एएसआई, वैज्ञानिक और प्रशासन के एक अधिकारी की तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का आदेश दिया है. ये कमेटी मस्जिद परिसर का निरीक्षण करेगी और ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना रंगाई-पुताई कैसे की जाए, ये तय करेगी.