उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की रिपोर्ट के आधार पर मस्जिद के रंगाई-पुताई का काम रोक दिया है और सिर्फ सफाई करने की अनुमति दी है. एएसआई की रिपोर्ट में मस्जिद में हुए कई बदलाव का उल्लेख किया गया है, जिसमें फर्श का बदलाव और रंग-रोगन शामिल हैं. सुरक्षा के मद्देनजर, जुमे की नमाज के दौरान सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. मस्जिद के इतिहास और उसके स्वरूप को लेकर विवाद लगातार बना हुआ है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच तनातनी देखी जा रही है.