इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर का विरोध करते हुए बेमियादी हड़ताल शुरू की है. कोर्ट बार एसोसिएशन ने एक दिन पहले बैठक कर आरपार की लड़ाई का ऐलान किया था. वकीलों का कहना है कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार और अपारदर्शी व्यवस्था के खिलाफ है. वे जस्टिस वर्मा के ट्रांसफर आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.