इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई पर आज बड़ा फैसला आने वाला है। कोर्ट द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी ने मस्जिद का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और इसे प्रमाण के तौर पर अपनी रिपोर्ट बंद लिफाफे में प्रस्तुत करेगी। इस मस्जिद का रंगाई-पुताई का कार्य रमजान से पहले मस्जिद कमेटी की मांग पर विचाराधीन था। हालांकि, हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध जताया। इस पूरे मामले पर कोर्ट का आने वाला फैसला विवाद के समाधान के लिए महत्वपूर्ण होगा।