संभल के खबूसराय इलाके में 46 साल बाद एक प्राचीन हनुमान मंदिर का पता चला है. स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान यह मंदिर मिला. मंदिर के सामने एक कुआं भी खुदाई में निकला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 1978 के दंगों के बाद यहां से हिंदू परिवार चले गए थे और मंदिर बंद हो गया था.