अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता का नया वीडियो सामने आया है. ये किसी शादी समारोह का वीडियो है. जिसमें शाइस्ता बिना बुर्के के नजर आ रही है. पुलिस लगातार शाइस्ता की तालश में छापेमारी कर रही है लेकिन वो हाथ नहीं आ रही. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक शाइस्ता परवीन वकीलों के नए गुट के साथ सरेंडर कर सकती है. देखें वीडियो.
As the Uttar Pradesh Police has launched a massive search operation to look out for slain gangster Atiq Ahmed's wife Shaista Parveen, who has been absconding. A new photo of her has emerged. The photo is from a recent wedding that Shaista attended. She could be seen without a burqa.