उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद पर इनाम दोगुना कर दिया है. असद सहित 5 फरार आरोपियों पर अब ढाई लाख की जगह 5 लाख इनाम किए जाने का ऐलान हुआ है. जिन शूटरों पर इनाम रखा गया है उनमें असद के अलावा अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश हो रही है.