अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं. मंदिर पर बीम चढ़ने के बाद मंदिर का स्वरूप नज़र आने लगा है. कैसा होगा राम मंदिर उसकी ये पहली झलक है. बता दें कि भगवान श्री राम के भव्य अभिषेक के लिये दुनिया भर की नदियों और समुद्र का जल इक्टठा किया गया है. देखें ये वीडियो.
The latest pictures of the Ram temple being built in Ayodhya have come to the fore. Watch this video to know more.