अयोध्या राम के रंग में पूरी तरह से रंग गई है. अगर कहीं कुछ छूट गया है तो उसका रंग रोगन किया जा रहा है. रोड, ट्रेन या प्लेन आप जिस भी जरिए से अयोध्या जाएंगे आपको कण कण में राम की अनुभूति होगी. अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मधुबनी स्टाइल में मर्यादा पुरुषोत्तम की अयोध्या वापसी पेंटिग बनाई गई है.
Ayodhya is completely colored in the colors of Ram. If anything is missing, it is being painted over. Road, train or plane, whichever way you go to Ayodhya, you will feel Ram in every part. Maryada Purushottam's return to Ayodhya painting has been made in Madhubani style at the International Airport of Ayodhya.